विजय कुमार सिंह,जिला जमुई के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिला मुख्यालय की सड़के अतिक्रमित हो रही है।शहर की प्रमुख सड़के पूरी तरह अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है।इस अतिक्रमण से शहर के लोग कराह रहे है।जगह-जगह पर पैदल चलने वाले पथ पर भी फुटपाथी दुकानदारों का कब्ज़ा है।जिसकारण लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी होती है।वही लोगो का कहना है की अतिक्रमण के कारण जगह-जगह सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है जिसके कारण यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है क्योकि लोगो को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही एक माह पहले अतिक्रमण हटाने के लिए प्रचार-प्रसार कराया गया था लेकिन उसके बावजूद भी लोगों ने न तो स्वेच्छा से सड़क के किनारे स्थापित दुकानें हटाई और न ही अतिक्रमण हटाने के लिए कोई अभियान चलाया गया।जिसकारण शहर में अतिक्रमण की समस्या और गंभीर बनी हुई है।