जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सिकंदरा प्रखंड के पदाधिकारी और पंचायत सेवक की लापरवाही के कारण सिकंदरा प्रखंड के सभी पंचायतो में सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले विभिन्न तरह के पेंशनो से लाभुक वंचित है।जिससे लोगो के बीच परेशानी हो रही है।मालुम हो कि सरकार हर तीन माह में पेंशन उपलब्ध कराने का आदेश पारित किया था।किन्तु जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण 18 माह से इन पेंशनरों को पेंशन का लाभ नहीं मिला है।दूसरी तरफ पेंशन की राशि इतनी कम है जिससे दूध या दवा की आपूर्ति तक नहीं हो पाती है।ऊपर से घर-परिवार से उपेक्षित वृद्ध,विधवा व विकलांग सभी तरह की सामाजिक विकृतियों का सामना करते रहते है।सरकार को इनके प्रति सकारात्मक सोंच रखते हुए इन्हे कम-कम से प्रतिमाह एक हजार पेंशन की राशि हर तीन माह में देने का प्रावधान करना चाहिए जिससे इन्हे उपेक्षा का दंश ना झेलना पड़े।