ज्योति कुमारी,जिला जमुई के प्रखंड सिकंदरा से मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हमें कपड़े से बने थैले का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रदूषण का ख्याल हमें अक्सर तब आता है जब हम इसकी वजह से बीमार पड़ते है।प्लास्टिक का इस्तेमाल तरह-तरह की बिमारियों का मुख्य वजह है।मानव की जाने-अनजाने क्रियाकलापों की वजह से वायुमंडल प्रदूषित हो रहा है।वही समय पर वर्षा कम होना एक प्रकार की चेतावनी जैसी है।हमारी नदियाँ भी इस प्रदूषण का शिकार हो चुकी है।जहाँ-तहाँ कचरे का ढ़ेर दिखाई देता है और इन कचड़ो में सबसे ज्यादा हानिकारक प्लास्टिक है । इसलिए प्लास्टिक के थैले का बहिष्कार करना चाहिए और कपड़े से बनी थैली का इस्तेमाल करना चाहिए।