जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान देश को कुछ हद तक स्वच्छ करने में कामयाब हो गया हो।पर अभी भी कई ऐसे लोग है जो किसी भी राष्ट्रीय दिवस पर महज इसलिए झाड़ू उठाते है की उनकी तस्वीर मीडिया में आ जाये। उसके बाद वह झाड़ू अगले साल ही उठते है।इन दिनों अच्छी-खासी बारिश हो रही है प्रशासन की ओर से नालियों की सफ़ाई भी की जा रही है।जिससे जनता को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।पर गंदगी की सबसे बड़ी वजह आम लोगो का रवैया है जो कि अपने घर व दुकानों का कचड़ा वे यु हीं सड़को व नालियों पर फेंक देते है।इससे नालियां स्वाभाविक रूप से जाम हो जाती है।फिर जनता लगती है सरकार को कोसने की उसने कोई काम नहीं किया।क्या यह देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी नहीं है की वह घर व आस-पास की साफ-सफाई खुद करे।जब तक हर एक नागरिक इस कार्य में सहयोग नहीं करेगा तब तक स्वच्छता का सपना अधूरा ही रहेगा।