बिहार के जिला मधुबनी,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि त्योहारों के मौके पर मीठे पकवानो और मिठाइयों से हर किसी का घर भरा रहता है।लेकिन बाज़ारो में मिठाइयों में मिलावट का खेल जारी है।इस मामले में संबंधित विभाग भी उदासीन है।मिलावट की वजह से यह मिठाइयां किसी जहर से कम नहीं है। इससे मधुमेह और बदहजमी जैसी कई बीमारियां हो रही है।मिलावट के खेल को खत्म करने के लिए सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है।राज्य सरकार को एक कमेटी गठित करके समय-समय पर खाद्य सामग्री की शुद्धता की जाँच करनी चाहिए।मिलावट करने वालों को सख्त सजा मिले और जुर्माना का भी प्रावधान हो ताकि कोई भी गलती ना कर पाए।