जिला जमुई के प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सिकंदरा प्रखंड सहित प्रदेश के तमाम जिले के किसानो को फसल बिमा का लाभ जल्द से जल्द मिल जाए तो निश्चित तौर पर किसानो को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। किन्तु केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाहियों के कारण सूबे की किसानो की हालत बद से बद्तर होती जा रही है।किसानो के कर्ज में डूबे रहने से हालत दिन प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार को ऐसी वयवस्था करनी चाहिए जिस्से किसानो को राहत मिले। खासकर बैंको से लिए गए केसीसी ऋण तो अवश्य माफ़ करने चाहिए।सरकार किसानों से कम और बिचौलियों के प्रति ज्यादा हमदर्दी दिखा रही है।