जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की जिले के झाझा प्रखंड के बाराकोला पंचायत के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आजादी के 70 वर्षो बाद किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिली है ,वे बदहाल परिस्थिति में जीने को विवश है ,जो कही न कही हमारे सभ्यता और विकास के दावों को पूरी तरह शर्मशार कर देते है।आजादी के 70 वर्षो बाद भी पंचायत में न कही सड़क है ना कही पीने के पानी का कोई साधन और ना ही स्वास्थ्य की कोई वयवस्था।कहने को स्कूले तो जरूर है किन्तु कभी भी किसी अधिकारी का दौरा इन स्कूलों में नहीं होने से शिक्षक अपने मन मर्जी से आते और जाते है।यह क्षेत्र समस्याओ से घिरा हुआ है।