विजय कुमार सिंह,जिला जमुई के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि शिक्षा में सुधार की जरुरत। देश भर में प्राथमिक से लेकर उच्य शिक्षा तक में सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है.विद्यालय में भौतिक संरचना के साथ शिक्षको के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जा रही है।वही पुरे राज्य में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जा रहे है जबकि सरकारी विद्यालयों में आज भी हिंदी माध्यम से पढ़ाई हो रही है हालांकि ऐसा भी नहीं है की इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे मेधावी नहीं है किन्तु अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के छात्र की अपेक्षा पिछड़ रहे है।इसलिए सरकारी स्कूलों के बच्चे के भविष्य के लिए यह जरुरी है कि इन स्कूलों में भी पूर्ण रूप से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण की व्यवस्था हो।इसके साथ ही देश भर में एक समान शिक्षा नीति लागु करने की जरुरत है।