जिला जमुई के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि किसानो की स्थिति दयनीय है।खेतो में मेहनत कर अन्न उत्पादन करने वाली किसानो की हालत दिन-प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है।भारतीय को अंग्रेजो से तो आजादी मिल गई लेकिन अब भी भारतीय किसान गुलामों की जंजीरो से दबते नजर आ रहे है।अधिकतर किसान आज अपनी हालत पर रो रहे है जिसकारण लगातार आत्महत्या कर रहे है।आजादी के लगभक सात दसक बाद भी किसानो के हालत में कोई सुधार नहीं आया है बल्कि स्थिति और भी ख़राब होती जा रही है।आज के इस महंगाई भरे दौर में न तो किसान बीज खरीद सकते है और न ही बुआई कर सकते है.इसलिए सरकार को किसानों के प्रति ज्यादा गंभीर होने की जरुरत है।