ज्योति कुमारी,जिला जमुई के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पर्यावरण को लगातार क्षति पहुंचाने की वजह से पूरी दुनिया प्राकृतिक आपदाओं से त्रस्त है और यही वजह है की कही बेमौसम बारिश हो रही है तो कही ग्लोबवार्मिंग का खतरा बढ़ रही है।इस स्थिति में जरुरी है की तत्काल बचाव के तरीके ढूंढा जाये।भारत तथा अन्य देश इस पर्यावरण असंतुलन का मूल चुकाने को मजबूर है।इन देशो में प्राकृतिक आपदाओ की वजह से जीवन की संपत्ति की व्यापक हानि हो रही है।इसलिए अगर उचित हो तो सभी को व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास करना चाहिए तथा एक पौधे हर महीने लगाना चाहिए।इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को पेड़-पौधे लगाने वाले लोगो को बढ़ावा देने की जरुरत है।