जिला जमुई,प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इण्टर की परीक्षा 2017 का परिणाम ने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बोर्ड में अमोल परिवर्तन कर दिखाया कि बोर्ड की छवि को सुधारा जा सकता है।किन्तु इण्टर में आर्ट्स टॉपर की दुर्गति एक बार फिर से बोर्ड के अधिकारीयों सहित शिक्षा विभाग ने आँख-मिचौली के खेल को उजागर कर दिया।पुरे भारत वर्ष में इस तरह की कुव्यवस्था शिक्षा विभाग में देखने को नहीं मिलती है।परीक्षा में कड़ाई अच्छी बात है किन्तु परीक्षा बाद की प्रक्रिया में अनियमितता बिहार के होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ यह अच्छी बात नहीं है।कॉपियों का मूल्यांकन अयोग्य शिक्षकों से कराकर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है और यह एक अमानवीय कार्य है।ऐसे अधिकारीयों के ऊपर कार्रवाई करने की आवश्यकता है और बिहार के शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरुरत है।स्कूलों में विषयवार योज्य शिक्षकों की शीघ्र बहाली कराकर सुचारू रूप से पढ़ाई करने की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग के अधिकारी खुद लेकर शिक्षा को कलंकित होने से बचाया जा सकता है।नहीं तो बिहार की प्रतिभा अधिकारीयों एवं कुव्यवस्था के कारण पिछड़ जाएगी। दोस्तों इनकी तरह आप भी कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारे निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।