बिहार जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय में आज से डेढ़ वर्ष पूर्व गाँव के विभिन्न के निशक्त कुष्ठ रोगियों के लिए शिविर लगाकर उनकी हुई थी एवं सरकार द्वारा दिए जाने वाले 15 सौ रुपये प्रति माह पेंसन के लिए सारी खानापूर्ति की गयी थी।किन्तु आजतक उन लाभुकों के बीच एक माह का भी पेंसन नहीं बाँटा गया है जिस कारण लाभुकों के बीच असंतोष देखा जा रहा है।लाभुकों का कहना है की सरकार गरीब विरोधी है और निशक्त कुष्ठ रोगियों के लिए उनके दिल में किसी तरह का कोई दर्द नहीं है।यही कारण है की इन्हे आजतक लाभ से वंचित रखा गया है।चुनाव के असर पर भी इस तरह के पेंसन को वितरित नहीं किया जाना सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया है।साथ ही संबंधित अधिकारी भी अपनी लापरवाही दर्ज कराने में कोई असर नहीं छोड़ते है।