बिहार के जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जमुई जिला में फ़र्ज़ी शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाई को लेकर निगरानी टीम फिर से सक्रीय हो गई है। निगरानी टीम ने वैसे शिक्षकों की सूची मांगी है, जिनके फोल्डर अभी तक जमा नहीं हुए है। निगरानी टीम ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि जिन शिक्षकों के फोल्डर जमा नहीं होंगे उन्हें फर्जी मान लिया जायेगा साथ ही नियोजन इकाई पर भी कार्रवाई होगी।इस बाबत बुधवार को निगरानी के इंस्पेक्टर जमुई प्रभारी रहमत अली ने जिले भर के सभी शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की। साथ ही निगरानी इंस्पेक्टर ने अब तक जमा फ़ोल्डरो की स्थिति से डीओ को अवगत कराया।इस दौरान निगरानी इंस्पेक्टर ने दो-टूक लहजे में सभी बीईओ को एक पखवाड़े के अंदर नियोजित शिक्षकों के फोल्डर जमा करने की बात कही। साथ ही वैसे नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही जिन्होंने अभी तक पूरी तरह फोल्डर जमा नहीं किया है।