बिहार राज्य के जमुई जिला,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिले के शहरी इलाके में विगत एक सप्ताह से कई एटीएम से नोट नहीं निकल रहे है। लगन के मौसम में एटीएम से नोट नहीं निकलने के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यदि एटीएम की संख्या के आधार पर आँकलन किया जाये तो लगभग एक दर्जन से अधिक एटीएम में पैसे उपलब्ध नहीं है।इस परिस्थिति में यदि किसी एक एटीएम से नोट निकालने की जानकारी लोगो को मिलती है, तो वहाँ कुछ ही देर में उपभोक्ताओं की लाइन लग जाती है।ये कल्पना किया जा सकता है कि कोई व्यक्ति घंटो लाइन में खड़ा अपनी बारी का इंतजार कर रहा है और जब उसका नंबर आता है तब-तक नोट ही खत्म हो जाता है।ऐसे में ग्राहकों को हाथ मलने के सिवाय और कुछ शेष नहीं रह जाता है।एक ओर लोग नोट की कमी के कारण परेशान है तो दूसरी ओर शहर के बड़े दुकानों में स्वाइप मशीन भी उपलब्ध नहीं है। ताकि उपभोक्ता कैशलेश ट्रांजेक्शन के माध्यम से खरीदारी कर सके।