बिहार राज्य के जमुई जिला, सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मतदान केन्द्रो में धुप से बचाव के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं दिखी।मतदान केन्द्रो पर स्थानीय स्तर पर मतदाताओं ने मतदान केन्द्र के आगे तिरपाल लगाकर धुप से बचाव का भरषक प्रयास किया। कुछ-एक मतदान केन्द्रो पर प्रत्याशियों ने धुप का फायदा उठाने की कोशिश की और मतदाताओं के बीच छाते का वितरण किया।कतार में खड़े मतदाताओं ने अपने सुविधा अनुसार धुप से बचाव का बंदोबस्त किया। कुछ लोगो ने सवेरे तो कुछ लोग दोपहर में मतदान करने पहुंचे। सूर्य की तपिस के कारण शहर की सड़के सुनी-सुनी दिखाई दे रही थी।