बिहार राज्य के जमुई जिले से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रदूषण रोकने के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये और कहा की लोगो को भी प्रदुषण रोकने के लिए अपना योगदान देना होगा सभी को ये समझना होगा की हम वातावरण को प्रदूषित न करें और अपने आस-पास गंदगी न फैलाएं न किसी को फैलाने दें।जल प्रदुषण फैलाने में सबसे अहम योगदान कारखानों का होता है कारखानों से निकलने वाला कचड़ा सीधे नदियों तालाबों में जाता है इस प्रदूषित जल को उपयोग करने पर लोग बीमार हो रहे हैं इसका असर जीव जन्तुओं पर भी हो रहा है।गंगा सफाई योजना के नाम पर भी कुछ ठोस होता नहीं दख रहा है।