जिला जमुई,प्रखंड अलीगंज से चंदरशेखर आजाद जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के सरकारी अस्पताल परिसर को दबंगो ने वाहन पड़ाव का अड्डा बना दिया है। आये दिन बगैर किसी अनुमति के वाहन चालक अपने अपने वाहन को घंटो भर खड़ा कर देते हैं,जिससे मरीजों के साथ साथ अस्पताल कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगो की माने तो स्वास्थ सुविधा देने के लिए यहाँ बना अस्पताल परिसर इन दिनों वाहन अड्डा बन कर रह गया है। इस कारण से कई बार लोगो में झड़प भी हो चुकी है,लेकिन उसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। अस्पताल के मरीजों का कहना है की गाडी के हॉर्न से उन्हें बहुत परेशानी होती है लेकिन मुसीबत यह है की प्रसाशन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार अस्पताल प्रशाशन के द्वारा वाहनों को अस्पताल परिसर में खड़ा नहीं करने को बोला गया पर वो नहीं सुनते जिससे मरीजों को परेशानी होती है।