राज्य बिहार के जिला जमुई,प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कह रहे है कीसरकार कोई कानून बनाती है या निर्णय लेती है तो जनहित का तर्क लिया जाता है। फिर भी देश की व्यवस्था के लिए बनाया गया कानून समस्त भारतीयों का जन-जीवन सुधारने में सफल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यह बात उठाना स्वभाविक है कि कहीं-न-कहीं कानून व्यवस्था में ठोस सुधार की सख्त जरुरत है। इसके अलावा यह भी सच है कि पहले से जो कानून बने हुए है उनका सही से तरीके से पालन नहीं हो रहा है।लोग भूखे मर जाते है और अनाज गोदामों में सड़ते रहते है।अनाज का एक एक दाना उपजाने के लिए किसानो को काफी मेहनत करनी पड़ती है जबकि सरकार किसानो द्वारा उपजाए गये अनाज के रख-रखाव को ठीक तरीके से व्यवस्थित नहीं कर पाती है । साथ ही जनसंख्या के अनुपात में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था अब तक नहीं हो पायी है। सरकार को इस दिशा में गंभीर कदम उठाने चाहिए।