बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना से चंद्रेश्वर राम चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी की जिले के प्रखंड क्षेत्रों में गर्मी आते ही पानी की जबरदस्त किल्लत हो गयी है।प्रखंड क्षेत्रो पर तालाब ,कुआं ,नदी में पानी सूखने की कगार पर है और चापाकल पानी देना छोड़ते जा रहे है। कई चापाकल काम लेयर पर लगाए गए हैं जिससे की पानी नहीं आ रहा है।अनुमान लगाया जा रहा है की समय पर वर्षा नहीं हुई तो आम जन-जीवन अस्त -व्यस्त हो सकता है. पशु पक्षियों के लिए भी कठिनाई उत्पन्न हो गयी है। मुख्या मंत्री नितीश कुमार जी ने घर- घर नलो के माध्यम से पानी पहुँचाने की जो घोषणा की अगर धरातल पर समय पर पानी मिला तो आम लोगो को पानी की किल्लत नहीं होगी।आम नागरिको को सोचना होगा की वे भी पानी को बचाये पानी की बर्बादी ना करे