Transcript Unavailable.

Comments


अशोक शर्मा जी का शुक्रिया
Download | Get Embed Code

Sept. 23, 2021, 5:10 p.m. | Tags: autopub  

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर नया गांव से संवादाता कृष्ण कुमार लोधी ने ग्राम पंचायत नया गांव निवासी कमलेश सेन से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उनका कहना है कि लॉकडाउन होने के कारण इनके पास जो पैसे थे वो खत्म हो गए है और वह बाहर काम पर जा रहे है। इसलिए वह चाहते है कि आर्थिक मदद हो जाती तो वह घर पर पैसे देकर जाते ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाती।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर नया गांव से संवादाता कृष्ण कुमार लोधी ने ग्राम पंचायत नया गांव निवासी नरेंद्र लोधी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उनका कहना है कि वह बाहर काम करने जाना चाहते है लेकिन उनके पास पैसा नहीं है।वह कहते है कि अगर उन्हें पैसे की मदद की जाये तो वह बाद में कम ब्याज की दर पर पैसे लौटा देंगे ,

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर नया गांव से संवादाता कृष्ण कुमार लोधी ने ग्राम पंचायत नया गांव निवासी कृपाल आदिवासी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उनका कहना है कि लॉकडाउन में उन्हें काम नहीं मिल रह है इसलिए वह बाहर काम पर जाने के लिए आर्थिक मदद चाहते है।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिले से संवादाता अशोक शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से सफलता की कहानी बता रहे है कि रेडीहिम्मतपुर के गांव डांगीपुरवा निवासी हीरालाल की समस्याओं से जुड़ी खबर को विगत दिनों मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गयी थी। जिसमें बताया गया था कि लॉकडाउन के कारण उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और साथ ही खाने के लिए राशन नहीं है। इस खबर के प्रसारण के बाद असर यह हुआ कि इन्हे मोबाइल वाणी और आईवाईआरसी संस्था की तरफ से हजार रूपए की आर्थिक सहायता की गयी है।उन्होंने बताया कि हजार रूपए की सहयोग राशि से उन्हने राशन खरीदा। इसके लिए वे मोबाइल वाणी का धन्यवाद करते है।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिले से संवादाता अशोक शर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर का असर बता रहे है की विगत 24 /05 /2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसका शिर्षक था " प्राइवेट नौकरी छूटी कोरोना काल में नहीं मिल रहा है कोई काम परेशान हो रहे हैं मजदूर!" राजीव ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। लेकिन अभी लॉकडाउन लगने के बाद स्कूल बंद है। जिस कारण से उनके घर में आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और साथ ही खाने के लिए राशन नहीं है। इस खबर के प्रसारण के बाद असर यह हुआ कि इन्हे मोबाइल वाणी और आईवाईआरसी संस्था की तरफ से आर्थिक सहायता राशि दी गयी है। इसके लिए ये मोबाइल वाणी का धन्यवाद करते है।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिले से संवादाता अशोक शर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर का असर बता रहे है की विगत 24 /05 /2021 को मोबाइल वाणी पर एक  खबर प्रसारित की गयी थी। जिसका शिर्षक था " प्राइवेट शिक्षक हो रहे हैं परेशान नहीं मिल रहा कोई मानदेय दिहाड़ी करने को है मजबूर" जिसमें रश्मि ने बताया कि उनके पति शिक्षक का कार्य करते हैं। लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद अभी सभी विद्यालय बंद है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी एक बेटी भी है। साथ ही उनके घर में राशन के ना होने से खाने में बड़ी समस्या आ रही है। इस खबर के प्रसारण के बाद असर यह हुआ कि इन्हे मोबाइल वाणी और आईवाईआरसी संस्था की तरफ से आर्थिक सहायता राशि दी गयी है। इसके लिए ये मोबाइल वाणी का धन्यवाद करती  है।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के खनियाधाना प्रखंड के ग्राम पंचायत रेडीहिम्मतपुर से संवाददाता श्यामलाल लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर को चलाया गया था जिसमे बताया गया था कि खनियाधाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रेड्डी हिम्मतपुर में 3 माह का राशन नहीं बांटा गया था। इस खबर के प्रसारित होने के बाद इस संदेश को सम्बंधित अधिकारी एसडीएम को भेजा गया जिसका असर यह हुआ कि गांव में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन का वितरण किया गया । संवाददाता श्याम लाल लोधी बताते हैं कि इस खबर को राम किशन पाल द्वारा बताया गया था और तीन महीने का राशन मुफ्त में मिलने के बाद राम किशन पाल समेत सभी ग्रामवासी बहुत खुश है। राम किशन पाल बताते हैं कि यदि इस खबर को मोबाइल वाणी पर नहीं चलाया जाता तो उन्हें राशन भी नहीं मिल पाता।