चुनावों के मद्देनजर एसपी ने पुलिस फोर्स को दिया प्रशिक्षण

महिला बाल विकास विभाग की सभापति ने किया गिरवानी की आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

सुरक्षित तरीके से बिजली के खंभे , ट्रांसफार्मर से दूर रहकर होलिका दहन करने की मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने की अपील

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप अभियान की हुई शुरुआत

Transcript Unavailable.

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने लिया शिवपुरी का चार्ज

राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है और महँगाई भत्ता में चार प्रतिशत की वृद्धि करने के आदेश जारी किए हैं । सातवें वेतनमान के तहत महँगाई भत्ते की दर एक जनवरी दो हजार तेइस से बढ़ाकर छियालिस प्रतिशत कर दी गई है , राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर का कुल बयालीस प्रतिशत भुगतान किया जा रहा है । महँगाई भत्ते की दर चार प्रतिशत बढ़ाकर छियालिस प्रतिशत कर दी गई है । सरकारी कर्मचारियों को महँगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ 1 मार्च से दो हजार चौबीस से 1 जुलाई तक दो हजार तेइस से उनतीस तक दिया जाएगा ।

भारत के चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार , सभी सहायक वी . आई . पर्यवेक्षक , वी . आई . लेखा दल , बी . एस . टी . वी . वी . टी . दलों को कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है । यह बैठक 18 मार्च को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत शिपारी , पोहरी रोड में सहायक व्यय पर्यवेक्षक व्यय लेखा दल बी . एस . की अध्यक्षता में होगी ।

राज्य विमुक्त घुमक्कड़ अर्धघुमक्कड़ जनजाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Transcript Unavailable.