रमजान: रोजे और इबादत का महीना छिंदवाड़ा - मुस्लिम धर्म का पाक महीना रमजान शरीफ इबादत का महीना है।इस महीने में विशेष रूप से रोजे रखे जाते हैं ,साथ ही दिन-रात इबादत का सिलसिला चलता है । इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार लोगों को अपने-अपने घरों में ही इबादत कर रहे हैं । कोरोना में कैसे मनाएं रमजान का महीना इस विषय पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मो. शाहिद अंसारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरसाडोह से एक खास मुलाकात छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी पर
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच में 7 दिन के लोगडॉन के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है। लगातार बढ़ती संक्रमितो की संख्या और मौतों के आंकड़े में कमी नहीं आने के कारण सोमवार तक कोरोना कर्फ्यू की तिथि बढ़ा दी है। वही पहले शुक्रवार को तक लॉकडाउन खुलने खोला जाना था, लेकिन जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश के तहत सोमवार 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जिले में लोकडॉन लगाया गया है।
जिले के अधिकांश क्षेत्रों में आंधी, बारिश, गरज- चमक के साथ अलग के दौरान शनिवार को शाम 4:00 बजे से अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहा तेज हवाओं के साथ गरज- चमक साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओला भी गिरे हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 अप्रैल तक 180 घंटे के अलर्ट के चलते जिले में मौसम परिवर्तित हुआ है। दिन का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
इस कोरोनाकाल में परीक्षा का स्वरूप बदल दिया है। लगातार पढ़ते संक्रमण के कारण कक्षा नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं के लिए दो विकल्प रखे गए हैं। यहां पर शासकीय स्कूलों में परीक्षा ऑफलाइन ही होगी। जिसमें परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लेकर और घर जाकर इसे हल करेंगे। वहीं निजी स्कूलों के पास दोनों विकल्प है ,जिसमें वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही पैटर्न में परीक्षा करा सकते हैं। संक्रमण के मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव ने पिछले दिनों आदेश जारी किया है।
जिले में मौसम विभाग ने जिले में 120 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी के साथ ही हल्की बारिश की चेतावनी दी है। अगले 5 दिनों में तापमान 42 डिग्री तक बढ़ने के आसार भी जाते हैं । ऐसे में लोगों के साथ किसानों, पशु व पोल्ट्री कारोबारियों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले में अधिकांश हिस्सों में मध्यम बादल रहेंगे। अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने के आसार भी है।
भारत में कोरोना संक्रमण का टीकाकरण अभियान चल रहा है। और कई लोगों में भ्रामक जानकारी भी फैली हुई है। इसी को लेकर लोगों को कोविड का टीका लेना चाहिए। और कोरोना संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए। अपने-अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए इस टीकाकरण अभियान के द्वारा अपने को और अपने परिवार को स्वस्थ रखा जा सकता है।
आज हम रूबरू होने जा रहे हैं एक ऐसी शख्सियत से जिन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक के महत्वपूर्ण दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहण करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास में जबलपुर संभाग को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। हम बात कर रहे हैं परम आदरणीय श्री डॉक्टर अशोक कुमार मराठे सर से.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच में शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने सदस्यों के साथ मिलकर होली पर्व को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गए हैं।इसके तहत इस बार मेरी होली मेरा घर थीम पर घर में रहकर लोगों को होली मनाए जाने के लिए प्रेरित किया जाना है।इसके अलावा हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगा और अवैध चंदा वसूली करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम द्वारा होली के दिन में दो बार जल की सप्लाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर मेरे सुरक्षा मेरा मास अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह 11 बजे व शाम 7 बजे सायरन बजाते ही मेरी सुरक्षा मेरा मांस अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें चौक चौराहों पर सायरन बजाकर लोगों को कोरोना के प्रति सतर्कता और जिन लोगों ने मांस नहीं पहने उन्हें मांस वितरित किए गए।
जिले में पीएससी के मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन एक नया कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी मिला है। परीक्षा देने से पहले संदिग्ध मानकर उसे अलग कमरे में बैठाया गया था। दोपहर बाद आई रिपोर्ट में उक्त परीक्षार्थी पॉजिटिव पाया गया है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मंगलवार से तीन को रोना पीड़ितों को परीक्षा दिलाई जा रही है।