Transcript Unavailable.

मायानगरी मुंबई में हालांकि अभी बारिश बंद है लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटों में शहर और उपनगरों के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। शाम तक हाइटाइड का भी अनुमान लगाया जा रहा है । बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक यहां 100 मिलीमीटर बरिश हो चुकी थी। पालघर के नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर अत्याधिक जलभराव के कारण रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है। मुंबई के लगभग सभी हिस्सों में जल स्तर बढ़ गया है। यात्री विमान सेवा में देरी की वजह से लोगों को बारिश में एयरपोर्ट के बाहर रात गुजारनी पड़ी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार तीन ट्रेनें, सूरत-मुंबई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल-सूरत, और बांद्रा टी-वीएपीआई नालसोपारा में भारी बारिश और जल-जमाव के कारण रद्द कर दी गई हैं। देश के सबसे ज्यादा चकाचौंध और रफ़्तार में रहने वाले शहर में ही बारिश के कारण आज रफ़्तार थम सी गयी है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त और रेड अलर्ट के दायरे में है। आखिर इतने बड़े शहर में भी दो दिन की बारिश से ऐसे हाल क्यों है.? यहाँ की सरकार इस ओर कोई ठोस कदम क्यों नहीं लेती जिससे कम दिनों की भारी वर्षा में होने वाले हादसे और समस्या में कमी आ सके..?क्या उपाय हो सकते हैं ऐसी परिस्थिति में किसी भी अनहोनी और समस्या से बचने के.? आप अपने विचार और अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करें अपने फोन में नंबर 3 दबा कर। अगर खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें।

क्या आपका बच्चा पढ़ रहा है? क्या उसे स्कूल में पढ़ाई गयी बातें समझ आ रही हैं? क्या वो गिन सकता है, अक्षर पहचान सकता है? अगर आपने अपने बच्चे की पढ़ाई को इस पहलू से नहीं देखा तो आज ही शुरू कीजिये. अगर आपका बच्चा सीख नहीं रहा तो उसकी बुनियाद कमज़ोर हो रही है. रट के एग्जाम पास करने से बुनियाद मज़बूत नहीं होगी. ज़रूरी है कि वो पढ़ने के साथ समझे भी. अपने बच्चे कि क्षमता को और बेहतर समझें, उसके स्कूल के टीचर्स से बात करें. इस अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस यानि 8 सितम्बर को हम आपके और आपके बच्चों के लिए लेकर आ रहे हैं बच्चों से जुडी दो ख़ास कहानियां. रविवार सुबह 8 बजे से आप इन्हें सुन सकते हैं. और हमें ये ज़रूर बताइये कि आप अपने बच्चों की बुनियाद मज़बूत करने के लिए यानि उन्हें पढ़ना और लिखना सीखने के लिए कैसे मदद करते हैं. तो सुनना मत भूलियेगा आठ सितंबर को सुबह आठ बजे से अपने बच्चों के साथ रोचक कहानियाँ आपके अपने मोबाइल वाणी पर। इस विषय से संबन्धित आप अपनी राय और विचार हमारे साथ साझा करें अपने फोन में नंबर 3 दबा कर।

मातृभाषा का करें सम्मान...

संगीतकार चौकसे की श्रद्धांजलि सभा आज....

-प्रधानमंत्री ने व्‍लादिवोस्‍तिक की यात्रा से पहले कहा- भारत और रूस द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और इसमें विविधता लाने के लिए तैयार। -प्रधानमंत्री भारत और रूस वार्षिक शिखर सम्‍मेलन तथा पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेंगे। -आठ अपाचे हेलीकॉप्‍टर भारतीय वायुसेना में शामिल। इससे रक्षा क्षमता में वृद्धि। -चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम ने डि-ऑरबिट प्रक्रिया का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा किया। -नवी मुम्‍बई स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम के संयंत्र में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत और तीन घायल। -क्रिकेट में, भारत वेस्‍टइं‍डीज को हराकर आईसीसी विश्‍व टैस्‍ट चैम्पियनशिप तालिका में सबसे ऊपर।

मौजूदा वक्‍त में दुनिया के कई मुल्‍क अवैध घुसपैठियों की समस्‍या से परेशान है। घुसपैठियों की समस्‍या पर लगाम लगाने के लिए मुल्‍कों में अलग अलग तरकीबें इस्‍तेमाल की जा रही हैं। भारत में एनआरसी के जरिए इनकी पहचान की कवायद चल रही है तो वहीं अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाना चाहते हैं। अब अमेरिकी अधिकारी एक अलग तरकीब लेकर आए हैं। वे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए गैरकानूनी तरीके से दाखिल होने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। अब फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर वीजा, ग्रीन कार्ड और नागरिकता हासिल करने के इच्छुक विदेशियों पर नजर रख सकेंगे। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी गृह मंत्रालय की ओर से जुलाई 2019 में गोपनीयता संबंधी संभावित मामलों की समीक्षा की गई जिसके बाद इसमें अधिकारियों पर फर्जी आकउंट बनाने पर लगी रोक को हटा लिया गया।यूएससीआईएस ने अपने बयान में कहा है कि अधिकारियों के फर्जी अकाउंट बनाने से फर्जीवाड़े के संभावित सबूत हासिल करने में आसानी होगी। साथ ही यह तय करने में भी सहूलियत होगी कि किसी व्यक्ति को प्रवेश देने से अमेरिका की सुरक्षा को खतरा तो नहीं है। यहां बता देना जरूरी है कि इस नीति में बदलाव से पहले विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी वीजा आवेदन करने वालों के लिए सोशल मीडिया आकउंट की जानकारी देना अनिवार्य कर दी थी। माना जा रहा है कि हालिया बदलाव ट्रंप प्रशासन की अमेरिका आने वाले यात्रियों की विस्तृत जांच का हिस्सा है। कोई भी देश अपनी सुरक्षा को ले बेहद चिंतित होता है और अपनी सुरक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास करता है। भारत को भी अपनी सुरक्षा के लिए ऐसे और क्या पहल करने चाहिए जिससे दूसरे देश के लोग यहाँ कोई अप्रिय घटना की साजिश ना कर सके। इस विषय से संबन्धित आप अपनी राय और विचार हमारे साथ साझा करें अपने फोन में नंबर 3 दबा कर। अगर यह खबर आपको अच्छी लगी तो लाईक का बटन दबायें।

किसानो की आय बढाने के लिए सरकार एसेंशियल कमोडिटी एक्ट में बदलाव की तैयारी कर रही है। इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय 3 सिंतबर को राज्यों की साथ बैठक करके ड्राफ्ट पर सहमति बनाने की कोशिश करेगा। नए प्रवाधानों के लागू होने के बाद व्यापारियों के लिए किसानों से फसल खरीदना आसान हो जाएगा। 3 सितंबर को सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक में इस पर फैसला हो सकता है. बैठक में राज्यों के फूड मंत्री भी शामिल होंगे। नए प्रावधानों के मुताबिक, सिर्फ अकाल और लड़ाई के वक्त ही एसेंशियल कमोडिटी एक्ट लागू होगा। इसके अलावा जरूरी वस्तुओं की कीमत 50% से ज्यादा बढ़ने पर भी इसे लागू किया जा सकेगा। सरकार सजा के प्रवधानों में भी ढील देने की तैयारी में है। मौजूदा समय में एसेंशियल कमोडिटी एक्ट के तहत दोषी पाए जाने पर 7 साल की सजा का प्रवधान है।कांट्रेक्ट फार्मिंग की उपज को भी सरकार ने एक्ट से बाहर किया है। इस एक्ट के कारण व्यापारी जरुरी वस्तुओं का स्टॉक नहीं कर पाते है।अभी यह एक्ट चीनी,चावल, बीज, वनस्ती ऑयल जैसी वस्तुओॆं पर लागू होता है। ऐसे में किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिलता। मुख्यमंत्रियों की कमेटी ने भी एक्ट में ढील देनी की सिफारिश की है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई नियम और योजना बनाती है लेकिन अंततः ऐसा कुछ होता नहीं है।लेकिन सरकार को और ऐसा क्या करना चाहिए जिससे सही मायने में किसानों को आय बढ़े। जो योजनायें बनाई जाती है उसका लाभ किसानों तक पहुँचे इसके लिए सरकार को क्या करना चाहिए।इस विषय से संबन्धित आप अपनी राय और विचार हमारे साथ साझा करें अपने फोन में नंबर 3 दबा कर। अगर यह खबर आपको अच्छी लगी तो लाईक का बटन दबायें।

Transcript Unavailable.

- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उपराष्ट्रपति एम० वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए। - राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को हटाने की घोषणा की। -भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 35 आधार अंकों की कटौती कर इसे पांच दशमलव चार शून्‍य प्रतिशत किया। एन.ई.एफ.टी. की सुविधा चौबीस घंटे उपलब्‍ध होगी। -महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति गंभीर। सेना, नौसेना और एन.डी.आर.एफ. की टीमें राहत कार्यों में लगी। - अफगानिस्तान में, काबुल में एक कार बम विस्फोट में 14 लोग मारे गये। - पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, T-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने