मध्यप्रदेश राज्य के विकास जिला से श्यामलाल लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि खनियादाना तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेड्डी हिम्मत के खेत की बिजली काट दी गयी थी , जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी । उन्हें मवेशियों को पानी पिलाने के लिए बहुत परेशानी हो रही थी। इस खबर को मोबाइल वाणी पर कल प्रसारित किया गया था। जिसके बाद ग्राम वाणी के संवाददाता के द्वारा संबंधित अधिकारी बी साहब को साझा किया गया था। जिसके बाद इस खबर पर संज्ञान लिया गया और 24 घंटे के अंदर ही बिजली व्यवस्था ठीक कर दी गयी है। इससे ग्रामीण खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।

मध्य प्रदेश भोपाल में पुस्तकालय का जानकारी चाहिए

सभी किसान भाइयों से बड़ी हाजिर का विनम्र अनुरोध है कि अब फसल आ गई है और अब खड़ी हो गई है । कृपया ध्यान दें कि बीड़ी सिगरेट पि कर ना फेकें । माचिस की तीलियाँ और सभी हैरान करने वाले कीटनाशक न फेंकें , उन्हें इधर - उधर न फेंकें क्योंकि मवेशी , गाय , भैंस कहीं और छोड़े जा रहे हैं ।इसलिए सभी किसान भाइयों से कीटनाशकों को छिपाकर रखने का अनुरोध किया जा रहा

नमस्कार दोस्तों , आप मोवालवाड़ी को सुन रहे हैं , मैं श्यामला लोधी खानिदाना हूँ , खानिदाना की एक रिपोर्टर । मैंने नादाना तहसील के तहत ग्राम पंचायत रेडी हिम्मत पी के बारे में जो खबर पोस्ट की थी , जिसके माता - पिता नहीं थे और बेटी का नाम राजी रोढिया था , जिसके पास कोई सहायता राशि नहीं थी । पता नहीं चला तो मैंने कुछ दिन पहले इस मीडिया मूवलवाड़ी पर खबर डाल दी और आपको कुछ साल पहले बता दूं और रखिलोदी जो परेशानी का सामना कर रही है । आपको बता दें कि मैंने यह खबर दो हजार तेइस में डाल दी थी , लेकिन मोबाइलवाड़ी की खबर का प्रभाव बहुत बड़ा देखा गया है कि जब राची लोधी ने मुझे खबर सुनाई और मैंने खबर दी । खबर डालने के बाद मैंने इस संदेश को जनपद पंचायत के जिला अधिकारियों को प्रारूपित किया , इसलिए बेटी को हर महीने पांच हजार रुपये का लाभ मिलना शुरू हो गया है । अगर मूर्ति का लाभ दिया जाए , तो विशाल मोबाइल बारी का प्रभाव देखा गया है । यह मीडिया मोबाइल बारी की सफलता की कहानी है । मैंने संबंधित अधिकारी , जिला अधिकारियों को संदेश प्रारूपित किया , फिर इस राशि को लोधी को फोन किया , बैंक में केवाईसी कराया और इसके अलावा , उन्हें लाभ मिला है , इसलिए उनकी मदद ली ।

करेरा थाना पुलिस ने बस कंडक्टर के चालक से मारपीट करने वाले दो बदमाशों को करेरा से किया गिरफ्तार

Transcript Unavailable.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने भैंसरावन नाका पर देशी शराब के साथ पकड़ा युवक

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित कर सौंपे गए दायित्व

एसपी ने सीमा से लगे थाने प्रभारी के साथ की बैठक

आज फिर सीएमओ डॉक्टर केशव सागर द्वारा किया गया वार्डो का भ्रमण देखी गई व्यवस्थाएं