नमस्कार दोस्तों , आप मोबलवानी सुन रहे हैं , मैं श्यामला लोधी हूं , खानियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खानियाधाना की रिपोर्टर । मैं आपको बताना चाहता हूं कि जिस व्यक्ति को परेशानी हो रही है जिसकी वृद्धावस्था पेंशन नहीं दी जा रही है , मैं आपको बता दूं कि खबर के अनुसार , उस व्यक्ति ने कंजन बार से संपर्क किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं जिनके पास बी . पी . या राशन कार्ड नहीं हैं , उन्हें अपने माता - पिता के लिए पेंशन नहीं मिल रही है । खबर के मुताबिक , खबर दबिया जगान की ओर से आ रही है । व्यक्ति का नाम आ रहा है । बलवान लोधी से कहा जा रहा है कि वह आपको बताए कि उसके माता - पिता बूढ़े हो गए हैं , राशन कार्ड न होने के कारण उसका बी . पी . पेंशन का लाभ नहीं उठा पा रहा है । सरकार की लापरवाही सामने आ रही है , आपको बता दें , मध्य प्रदेश सरकार के कार्यकाल में इन लोगों को इस मीडिया के माध्यम से परेशानी हो रही है । रिपोर्ट के अनुसार , समाचार के लिए दौड़ते समय , संदेश को संबंधित क्षेत्रीय विधायक को प्रारूपित किया जाना चाहिए ताकि इन लाभार्थियों के वी . पी . ए . राशन कार्ड को मंजूरी देकर पेंशन जारी की जा सके ।