नमस्कार दोस्तों , मैं श्यामला लोधी हूँ , खानियादाना की एक रिपोर्टर , मैं अपने दोस्त के साथ एक खबर रिकॉर्ड कर रही हूँ और मैं आपको बताना चाहती हूँ कि खानियादाना तहसील के अंतर्गत आता है । इसी तरह की जानकारी ग्राम पंचायत रेडी हिम्मतपुर की महिला रविता लोधी द्वारा भी दी जा रही है , जिसे खाना पकाने में मदद कर रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है । आपको समस्या बता दूं , कल महिला भी फॉर्म भरने गई थी , लेकिन उसने फॉर्म भरते समय अपनी पावती नहीं दी । स्वीकृति लेना आवश्यक है तब इसके बाद महिला आई और मुझे सारी जानकारी दी कि विनोद राय ने हमें स्वीकृति देने से इनकार कर दिया और बताया गया कि आपका नाम सूची में कब आया था । मैं आपको बताना चाहता हूं कि तभी आपको गैस मिल पाएगी , जो व्यक्ति उन्हें तुरंत पैसे दे रहा था , वह तुरंत उन लोगों को सिलेंडर दे रहा था , उनसे कहा गया कि इसके बाद आपको अकेले में पैसे देने हैं । उनके द्वारा कहा गया कि मुफ्त मिलने पर पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं है , बताना चाहते हैं , उनके द्वारा कहा गया है कि आपको इसका लाभ तभी मिलेगा जब आपका नाम सूची में आएगा । मैं देश के प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि आने वाले एमपी चुनाव आ रहे हैं , अगर ऐसी लापरवाही की गई तो अब महिलाओं की तरफ से कहा जा रहा है कि हम पक्ष में हैं ।