मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से सलोनी शर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नवीन से बातचीत किया। बातचीत के दौरान नवीन ने बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम के तहत महिलाओं के संपत्ति में अधिकार के बारे में सुना और इसके बारे में उन्होंने जाना। इसके साथ ही उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ इस कार्यक्रम को साझा भी किया। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदारों ने अपनी बेटियों को बेटों के सामान संपत्ति में अधिकार दिया है। साथ ही नवीन ने कहा कि महिलाओं को संपत्ति का जो अधिकार दिया गया है वह बहुत ही अच्छा है। अब लोग जागरूक हो रहे हैं और अपनी बेटियों को उनका अधिकार दे रहे हैं।