मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से हमारे एक श्रोता अनुराग पटेरिया मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आने वाले समय जो प्राकृतिक आपदायें होंगी उससे हम किस प्रकार बच सकते हैं, जलवायु में जो आते हैं परिवर्तन और जो भी घटनाए घटित होती हैं वो वृक्ष के कमी के कारण हो रहे हैं, काफी वृक्षों की कटाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अंधाधुन कटाई होती जा रही है।उन्होंने प्रकृति को सुधार ने के लिए उपाय भी बताया- कहा कि आपके खुद के जन्मदिन या आपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा लगा कर आप प्रकृति को एक उपहार दे सकतें हैं।सड़कें और घर बनाते समय यथासंभव वृक्षों को बचाएँ क्योंकि वृक्षों के कटाई के कारण प्रकृति का काफी नुकसान हो रहा है