मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से रानी धाकड़ मोबाइल वाणी के माध्यम से मिड-डे मील योजना के तहत खनियाधाना तहसील की निवासी स्वीटी राजपूत से साक्षात्कार है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें मिड-डे मील योजनाकी जानकारी है। इस योजना के तहत विद्यालय के बच्चों को भोजन दिया जाता है। इस भोजन में बच्चे को ऐसी चीजें खाने को दी जाती है जिससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस योजना में खाने के लिए बच्चे को दाल ,चावल ,रोटी और कभी कभी दलिया भी दी जाती है और कभी कभी खिचड़ी और आलू की सब्जी जो भी पौष्टिक आहार होता है वो बच्चों को दिया जाता है। इस योजना के तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चहॉ की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस योजना के तहत बच्चों में स्कूल जाने की भावना जग रही है।