मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से रानी धाकड़ मोबाइल वाणी के माध्यम से बदलते मौसम के बारे में शेषपाल यादव से साक्षात्कार किया। जिसमे शेषपाल यादव ने बताया कि उनका सोयाबीन और टमाटर की पूरी फसल मौसम के परिवर्तन के कारण हुआ। उन्होंने यह बताया कि ठण्ड के मौसम में सरसो, चना और गेंहूँ की खेती कर रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हम सभी किसानों जिनकी फसलें बर्बाद हो चुकी है, उन सभी को मुआवजा दे। जिससे की वह अपने नुकसान को पूरा कर सके