प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - देश के डिजिटल लोक अवसंरचना समाधान दुनियाभर के लोगों के जीवन को सुधार सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा - नए कोविड वैरियंट ओमिक्रॉन की चुनौती से निपटने के लिए कई एहतियाती उपाय किए गए। केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदशों से ओमिक्रॉन का संक्रमण रोकने के लिए अधिक सतर्कता बरतने को कहा। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 126 करोड से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए। सरकार ने देशभर में मार्च 2025 तक साढे दस हजार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। चक्रवाती तूफान जवाद के कल सुबह आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के निकट बंगाल की खाडी के पश्चिम मध्य में पहुंचने की संभावना है। न्यूजीलैंड के साथ मुंबई टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल की शतकीय पारी की बदोलत भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 221 रन बनाए। जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप (Junior Hockey World Cup) में भारत का अभियान सेमीफाइनल में जर्मनी से हारकर समाप्त हो गया है. भारतीय टीम शुक्रवार को यहां 2-4 से हार गई .