मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिले से हरिओम शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से संगीता दीदी से किया गया साक्षात्कार। संगीता दीदी ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जो लॉकडाउन लगाया गया जिसका असर बच्चों पर देखने को मिला। क्योकि आंगनबाड़ी केंद्र न खुलने से बच्चों को पोषण आहार और दवाई नहीं मिला। दीदी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की सहाईका दीदी दलिया का पैकेट और बच्चों को टीकाकरण नहीं देती है। जिस कारण से बच्चों में कुपोषण की बीमारी ज्यादा दिख रहा है। साथ ही दीदी ने यह भी बताया कि गर्भवती महिलाओ को भी आंगनबाड़ी केंद्र से कुछ भी नहीं मिलता है।

Comments


शिवपुरी
Download | Get Embed Code

Oct. 4, 2021, 4:40 p.m. | Tags: autopub