मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिले से संवादाता अशोक शर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर का असर बता रहे है की विगत 24 /05 /2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसका शिर्षक था " प्राइवेट नौकरी छूटी कोरोना काल में नहीं मिल रहा है कोई काम परेशान हो रहे हैं मजदूर!" राजीव ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। लेकिन अभी लॉकडाउन लगने के बाद स्कूल बंद है। जिस कारण से उनके घर में आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और साथ ही खाने के लिए राशन नहीं है। इस खबर के प्रसारण के बाद असर यह हुआ कि इन्हे मोबाइल वाणी और आईवाईआरसी संस्था की तरफ से आर्थिक सहायता राशि दी गयी है। इसके लिए ये मोबाइल वाणी का धन्यवाद करते है।