मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी के प्रखंड पिछोर के ग्राम नयागांव से प्रवेंद्र लोधी साथ में राहुल लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ग्राम में विद्युत कटौती से परेशान है ग्रामवासी। जिनका बिजली बिल जमा नहीं है उनकी बजली कटौती की जा रही है। पर साथ साथ में उनकी भी बिजली काट दी जा रही है जिनका बिजली बिल जमा है। इस पर कर्मचारी अधिकारी को ध्यान देने की जरुरत है इसलिए इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाये।