मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी के प्रखंड पिछोर से अरविंद सिंह लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो ग्राम की समस्याओं को ग्राम में ही निपटाये , मामूली झगडे जैसी समस्याओ को पुलिस तक न ले जाय। इनका यह भी कहना है कि वह सभी को एक समान समझे व भेद भाव न करे।साथ ही इनका यह भी कहना है कि मुखिया को जनता से अपने अधिकारो के बारे में बताना चाहिए ,ग्राम सभा करनी चाहिए एवं मजदूरो को काम दिलवाना चाहिए ,सरकारी भवनों की देख रेख करनी चाहिए व साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए