दोस्तों इस तरह के बाबाओं द्वारा चलाई जा रही धर्म की दुकानों पर आपका क्या मानना है, क्या आपको भी लगता है कि इन पर रोक लगाई जानी चाहिए या फिर इनको ऐसे ही चलते ही रहने देना चाहिए? या फिर हर धर्म और संप्रदाय के प्रमुखों द्वारा धर्म के वास्तविक उद्देश्यों का प्रचार प्रसार कर अंधविश्वास में पड़े लोगों को धर्म का वास्तविक मर्म समझाना चाहिए। जो भी आप इस मसले पर क्या सोचते हैं अपनी राय रिकॉर्ड करें ग्रामवाणी पर
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
लोकतंत्र का उत्सव इन चुनावों ने राजनेताओं और जनता को बहुत से सबक दिये हैं। ऐसे सबक जो केवल चुनावी राजनीति में नहीं बल्कि जीवन के हर पहलू में हमें सीखना जरूरी सा है। ये सबक आज के आज़ाद भारत के समाज को समझने के लिए बेहद जरूरी हैं।
आदिवासी दंपति की हत्या शक के आधार पर डायन बताते हुए की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गिरिडीहःडायन-भूत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने 55 वर्षीय वृद्ध को जहां उसके घर घुसकर मारा। वहीं रविवार को ग्रामीण उसे जबरन शहर के भंडारीडीह स्थित मजार ले गए। मारपीट की यह घटना बीतें एक जनवरी यानि, शुक्रवार का बताया जा रहा है। वहीं रविवार को ग्रामीण भुक्तभोगी वृद्ध को जबरन झाड़-फंूक कराने के लिए मजार ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही गिरिडीह काॅलेज के समीप पुलिस सहायता केन्द्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी सक्रिय हुए। और भुक्तभोगी वृद्ध समेत उसके प्रभावित परिवार को पुलिस सहायता केन्द्र में आशरा दिया। मामला गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर-जंगलपुरा इलाके का बताया जा रहा है। घटना के बाद भुक्तभोगी वृद्ध और उसके पीड़ित परिवार को पुलिस सहायता केन्द्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सहयोग किया। इस दौरान डायन-भूत का आरोप लगाने वाले ग्रामीणों को समझाते हुए पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने ही वापस घर भेजा। हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों को कड़ा हिदायत भी दिया। मामले की लिखित शिकायत भुक्तभोगी उसके परिवार ने मुफ्फसिल थाना को भी दिया है। जानकारी के अनुसार जंगलपुरा-शीतलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय भुक्तभोगी पर स्थानीय ग्रामीणों में कुरुो पासवान, गोनिया देवी, शांति देवी, बंसती देवी, सबिता देवी और राजन पासवान ने डायन-भूत कहकर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दुर्गा पूजा के दौरान भुक्तभोगी ने कुरुो पासवान की बहु को पूजा का प्रसाद खाने को दिया। इसी प्रसाद को खाने के बाद से कुरुो पासवान की बहु लगातार बीमार होती आ रही थी। प्रसाद में कुछ मिलाकर खिलाने का बात कहकर ग्रामीणों ने भूत होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। आवेदन मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस ने मामले के जांच का जिम्मा प्रमोद कुमार को दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ही प्रमोद कुमार भी जांच में जुट गए है।
झारखण्ड राज्य से सोहन ने धनबाद/गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिले के बगोदर प्रखंड के पोखरिया पंचायत में नवयुवक एकता संघ द्वारा शनिवार को अंधविश्वास कुप्रथा साडी चढ़ावा को हमेशा के लिए बंद करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जो पोखरिया पंचायत के विभिन्न टोली मुहल्ले में भ्रमण किया गया। इस दौरान लोगों ने ना हमें साड़ी लेना है और ना ही साड़ी देना है आदि नारे लगा रहे थे।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर
अंधविश्वास के चक्कर मे फंस झारखण्ड की आदिवासी और मूलवासी महिलाएं इन दिनों अपनी-अपनी भाभी को भौजी साड़ी पहुंचा रही है। सभी वैसी महिलाएं जो ननद है वह अपनी भाभी को भौजी साड़ी पहुंचा रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गिरिडीह जिले के गांवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गदर पंचायत के खेशनसरो गांव में सोमवार को एक महिला को उसके पड़ोसियों ने डायन का आरोप लगा कर पीट पीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
