गोविंदपुर के फॉरेस्ट रिसॉर्ट में श्री शिव महापुराण कथा व रुद्राभिषेक का आयोजन 23 से 29 जुलाई तक होगा. शिव महापुराण महोत्सव में कांवर यात्रा भी होगी. हर दिन सवा लाख पार्थिव शिव लिंग पूजन भी होगा. रुद्राभिषेक 23 जुलाई रविवार की सुबह पांच बजे आपणो घर मंदिर प्रांगण से शुरू होगी. जहां से कांवर यात्रा के जरिये सभी कथा स्थल तक पैदल पहुंचेंगे. यात्रा में शामिल सभी लोग गेरुआ वस्त्र धारण किए रहेंगे.

वैली पब्लिक स्कूल, पतलाबाड़ी के बच्चों ने 22 जुलाई शनिवार को पतलाबाड़ी चौक पर नाटक मंचन कर राहगीरों को बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना कितना जरूरी है. बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी स्वयं की जान जोखिम में डालने जैसी है. यातायात के नियमों में थोड़ी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को बच्चों ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया, ताकि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो. मौके पर स्कूल के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी भी मौजूद थे.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा 25 व 26 जुलाई को सावन मेले का आयोजन राजस्थान भवन टूंगरी चाईबासा में किया जाएगा. 25 साल से लगातार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न जगहों की बहनें आकर स्टॉल लगाती हैं. मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और महिला उद्यम को बढ़ावा देना है. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की पदाधिकारी निशा केडिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं का मनोबल बढ़ता है.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिले के बेंगाबाद प्रखंड के हथगोला गांव में 22 जुलाई को पटवन के दौरान करंट लगने के बाद कुआं में कूदने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हथगोला गांव का मुरली महतो शनिवार की सुबह खेत में पटवन कर रहा था.टवन के दौरान बिजली तार छू जाने से युवक को जोर का झटका लगा. करंट से बचने के लिए युवक ने पास के कुएं में छलांग लगा दी. करंट से तो युवक बच गया पर कुएं में छलांग लगाने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सदर थाना क्षेत्र के हंस विहार कॉलोन चल रहे फिनायल का कारखाना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। हंस विहार के लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी क्षेत्र में इस तरह के कारखाने लगाना उचित नहीं है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटनायें हो सकती है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

शहर के अति व्यस्त सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट हाट में शुक्रवार सुबह लोगों ने एक नाबालिग मोबाइल चोर की जमकर पिटाई कर दी। नाबालिग को लोगों ने पकड़कर खूंटे से बांध दिया। इसके बाद उसकी पिटाई की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को भीड़ से छुड़ा कर थाना ले आई.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

झमाडा एसडीओ मनोज सिंह कई अधिकारी व झमाडा के इंजीनियर के साथ जेएमसी कंपनी की ओर से बिछाए जा रहे पाइपलाइन की जांच करने शानिवार 22 जुलाई को झरिया बाजर पहुंचे. अधिकारियों ने लक्षमणिया मोड़, बाटा मोड़, चार नंबर व धर्मशाला रोड के किनारे बिछाए गए पाइपलाइन की स्थिति जानी. इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला नई के माध्यम नैंसी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि शिक्षकों को मिले तनाव मुक्त वातावरण बनाने का मन्त्र। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला नई के माध्यम संविधान प्रति जागरूकता पैदा करने को लेकर विनोद बिहारी महिला इंटर महाविद्यालय के छात्राओं के बिच शनिवार को संविधान पुस्तक दे कर जागरूक किया गया। इस खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला नई के माध्यम रविंद्र महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि तोपचांची हटिया मैदान में कुडमी समाज का हुआ महाजुटान, हजारों लोग हुए शामिल पुरे न्यूज के लिए ऑडियो क्लिप को सुनें