तिसरी प्रखंड के दूधपनिया गांव में झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब दूधपनिया द्वारा चल रहे चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें नॉकआउट के जरिए एफएफ़सी चकाई और एसएसजी बरजो की टीम फाइनल में पहुंची। दोनों टीमों के बीच 40 मिनट का खेल हुआ। जिसमें दोनों ओर से एक भी गोल नहीं किया गया। जिसके बाद पेनाइल्टी शूटआउट करवाया गया। जिसमें दोनों टीमें बराबर पर ही रहीं। इस दौरान खराब मौसम को देखते हुए अंततः टॉस के माध्यम से ही इस टूर्नामेंट के विजेता का चयन किया गया। टॉस जीतकर एफएफ़सी चकाई की टीम विजेता बनी वहीं एसएसजी बरजो की टीम उपविजेता बनी। इसके अलावे केजी बरोद्रास की टीम ने तीसरा व कोदईबांक की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इन चारों टीमों को मौके पर उपस्थित बाबूलाल मरांडी के अनुज सह भाजपा नेता नुनुलाल मरांडी, बीडीओ संतोष प्रजापति, उपप्रमुख बैजू मरांडी,तिसरी थानाप्रभारी प्रदीप कुमार, लोकाय थानाप्रभारी नागेंद्र कुमार,मनसाडीह ओपी प्रभारी अभिषेक रंजन, भाजपा नेता सोनू हेमब्रम,खिजुरी मुखिया निर्मला बेसरा, तिसरी मुखिया किशोरी साव आदि अतिथियों द्वारा पुरसस्कृत किया गया। विजेता टीम को ₹35000, उपविजेता को 25000, तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 20000 और चतुर्थ स्थान पर आने वाली टीम को 15000 रुपए की नगद राशि के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की गई। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नुनुलाल मरांडी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत 11 वर्षों से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है टूर्नामेंट कमेटी के अथक प्रयासों से यह निरंतर जारी रहेगा टूर्नामेंट के माध्यम से इस क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है साथ ही खिलाड़ियों की प्रतिभा की झलक भी लोगों को देखने को मिलती है। वहीं बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि इस क्षेत्र में इतने भव्य तरीके से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होना बड़ी बात है।सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। अफसोस है कि फुटबॉल जैसे खेल में भारत की रैंकिंग शून्य है। उम्मीद है कि यहां खिलाडी जिला, राज्य व देश स्तर पर खेलकर प्रखंड का नाम रौशन करें। इस मौके पर अनासियस हेमब्रम,सत्यनारायण यादव, कमिटी के अध्यक्ष दिनेश बास्के, सचिव, एंथोनी हेमब्रोम, संचालक राजकुमार यादव, रोबिन बासके, रोहित मुर्मू, रमेश बासके मनोज यादव, मुन्ना मुर्मू, सिमोन मुर्मू मोती लाल मुर्मू आदि मौजूद थे।

तिसरी के पलमरुआ में एक बाईक सवार अनियंत्रित होकर खुद गिर पड़ा

डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत की खुशी में तिसरी में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटी

तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित गाँधी मैदान में आजसू पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई.

bisnugadh parkhand ke galowar panchayat ke

aaj sariya parkhand antergat band kharo me sri

bagodar punyatithi per yaad kiye Gaye bagodar ke purv

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.