--निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार एक दिन कम किया। राज्‍य के प्रधान गृह सचिव और अपर पुलिस महानिदेशक सी आई डी को कार्यमुक्‍त किया। -भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया। -मौसम विभाग ने केरल में मानसून 6 जून को आने की संभावना जताई। -कैलाश मान सरोवर यात्रा अगले महीने की 8 तारीख से शुरू होगी। -क्रोएशिया के इगोर स्टिमाच भारतीय फुटबाल टीम के कोच नियुक्‍त।

-लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार समाप्‍त। सात राज्‍यों में 51 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - आयुष्‍मान भारत योजना दिमागी बुखार के उन्‍मूलन में बड़ी भूमिका निभा रही है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने केन्‍द्र पर बेरोजगारी और किसानों की समस्‍या जैसे मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया। -भीषण चक्रवाती तूफान फोनी से प्रभावित ओडिसा में नौसेना का व्‍यापक स्‍तर पर बचाव और पुनर्वास अभियान जारी। भारतीय वायुसेना ने राहत सामग्री पहुंचाने के लिए विमान तैनात किए। -ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी के भाई को भ्रष्‍टाचार के मामले में जेल की सजा सुनाई गई। -सौरव घोषाल और जोशना चिनप्‍पा एशियाई स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे। -आई.पी.एल. क्रिकेट में डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 5 विकेट से हराया।

* लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रचार जोरों पर। * प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश और बिहार में चुनाव रैली की। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मध्‍य प्रदेश में चुनावी सभाओं को सम्‍बोधित किया। * उच्‍चतम न्‍यायालय ने प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्‍पणी पर राहुल गांधी को एक और शपथपत्र दाखिल करने का अवसर दिया। * चक्रवाती तूफान फोनी से उत्‍पन्‍न स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए राष्‍ट्रीय संकट प्रबंधन कमेटी की नई दिल्‍ली में बैठक। * आईपीएल क्रिकेट में बंगलूरू में बारिश की भेंट चढ़ा रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और राजस्‍थान रॉयल्‍स का मैच, दोनों को 1-1 अंक।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 66 प्रतिशत मतदान। सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर होने वाला व्‍यापार आज से बंद किया। उत्‍तर कोरिया ने अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो को परमाणु वार्ता से हटानेकी मांग की। आज गुड फ्राइडे है। इसी दिन ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था। आईपीएल क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस, डेल्‍ही कैपिटल्‍स को 40 रन से हराकर अंक तालिकामें दूसरे स्‍थान पर।

-विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए देशभर में रैलियों में जुटे। -राष्‍ट्र, आज डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर को 128 जयन्‍ती पर याद कर रहा है। -फलस्‍तीन प्र‍ाधिकरण की नई सरकार ने प्रधानमंत्री मोहम्‍मद इश्तियार के नेतृत्‍व में शपथ ली। -जर्मनी में कोलोन में विश्‍व कप मुक्‍केबाजी में मीना कुमारी मेसनाम ने स्‍वर्ण पदक जीता। -आई पी एल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।

हमारे देश में हर हिस्से में महिलाओं की स्थिति अलग—अलग है. कहीं पर महिला मतदाता केन्द्र बन रहे हैं और कई जगह मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की संख्या न के बराबर है. ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है झारखंड के धनबाद में. जहां महिला मतदाता पुरूषों के साथ हर क्षेत्र में बराबरी का हक रखती हैं, लेकिन वोट करने के मामले में पीछे हैं. साल 2014 के चुनावों में धनबाद, गिरिडीह, दुमका, गोड्डा और राजमहल में औसत 53.64 फीसद महिलाओं ने ही वोट किया था. झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में से धनबाद और गिरिडीह पर 12 मई और राजमहल, दुमका एवं गोड्डा में 19 मई को मतदान होने वाला है. जिसमें महिलाओं की भागीदारी अहम मानी जा रही है. लेकिन दूसरा तथ्य है कि साल 2019 में 50.03 फीसदी महिलाओं की ही चुनाव में भागीदारी नजर आने का अनुमान है. विशेषज्ञों का कहना है कि महिला मतदाताओं का प्रतिशत यदि 70 फीसदी तक पहुंचा तो यह निर्णय में अहम भूमिका निभा सकता है. आपके क्षेत्र में महिला वोटरों की स्थिति कैसी है? क्या महिलाएं मतदान करने जाती हैं, या उनकी भागीदारी ना के बराबर है? इस विषय पर हमारे साथ साझा करें अपना अनुभव.

शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो जहां महिलाएं पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम करती नजर न आती हों? भले ही निजी सर्वेक्षण के अनुसार नौकरीपेशा महिलाओं की संख्या में कमी आ रही हो, लेकिन उनके प्रति विश्वास में कोई कमी नहीं है. ऐसा ही एक उदाहण त्रिपुरा में पेश हो रहा है. जहां आगामी लोकसभा चुनाव में 60 मतदान केन्द्रों की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं पर होगी. गौरतलब है कि भारत के निर्वाचन आयोग ने सीईओ को निर्देश दिया था कि प्रत्येक विधाभ्नसभा क्षेत्र में कम से कम एक महिला मतदान केंद्र स्थापित किया जाए. जिसके बाद केवल त्रिपुरा में ही 60 महिला मतदाता केन्द्र बनाएं गए हैं. यहां मतदान करने वालों में महिलाओं के साथ पुरूष भी शामिल होंगे लेकिन मतदान कराने से लेकर केन्द्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी तक सब कुछ महिलाओं के हाथ में होगा. क्या आपके क्षेत्र में भी महिला मतदाता केन्द्रों की स्थापना की गई है? आपके क्षेत्र में महिलाओं के मतदान करने का प्रतिशत कैसा है? हमारे साथ साझा करें अपनी बात.

केवल हमारे देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कृषि क्षेत्र में 40 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं और घर के संसाधन जुटाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं की है. एक और अच्छा पहलू यह है कि महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा जलवायु परिवर्तन को लेकर ज्यादा सजग हैं. लेकिन इसका एक और छिपा हुआ हिस्सा है. दरअसल अध्ययन बताते हैं कि जलवायु परिवर्तन और तापमान वृद्धि का सबसे अधिक असर कृषि और पानी पर पड़ता है, जिससे महिलाएं अधिक प्रभावित हो रही हैं. साल 2015 में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें बताया गया था कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में जलवायु परिवर्तन को लेकर अधिक सजग हैं और पुरुषों की तुलना में आसानी से अपने जीवनचर्या को इसके अनुकूल बना सकती हैं. इसके बाद एक दूसरे अध्ययन में दुनिया भर के तापमान वृद्धि के आर्थिक नुकसान के आकलनों से संबंधित शोध पत्रों के विश्लेषण से यह तथ्य उभर कर सामने आया कि महिला वैज्ञानिक इन आकलनों को अधिक वास्तविक तरीके से पेश करती हैं और अपने आकलन में अनेक ऐसे नुकसान को भी शामिल करती हैं जिन्हें पुरुष वैज्ञानिक नजरअंदाज कर देते हैं या फिर इन नुकसानों को समझ नहीं पाते. अपनी नजर में महिला और पुरूष में से कौन हैं जो पर्यावरण के प्रति ज्यादा सजग हैं? क्या आपको नहीं लगता कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी समान रूप से उठानी चाहिए? आप जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण सरंक्षण के लिए अपनी तरफ से क्या योगदान दे रहे हैं? हमारे साथ साझा करें अपने विचार.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.