प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा--चन्‍द्रयान 2 के लैंडर विक्रम का संपर्क टूटने से हमारा मनोबल कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत। उन्‍होंने इसरो के वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कहा--ये उपलब्धि कम नहीं। इसरो के वैज्ञानिकों के अदम्‍य साहस पर देश गौरवान्वित। सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक सौ लाख करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना परियोजनाओं का खाका तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया। जम्‍मू कश्‍मीर में बारामुला जिले के सोपोर इलाके में एक आतंकवादी हमले में एक छोटी बच्‍ची सहित चार नागरिक घायल। अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सेरेना विलियम्‍स का मुकाबला बियांका एंद्रीस्‍कू से और राफेल नडाल का सामना डेनिल मेदवेदेव से।

- चन्‍द्रयान-2 इतिहास रचने की ओर अग्रसर। आज देर रात भारत का चन्‍द्रयान-2 चांद की सतह पर उतरेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 70 स्‍कूली बच्‍चों के साथ इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। - इसरो के वैज्ञानिकों की पैनी निगाह चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर विक्रम के उतरने पर। - सवा सौ करोड़ से अधिक लोग इस अभियान की सफलता की प्रार्थना कर रहे हैं। - राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विभिन्‍न श्रेणियों में स्‍वच्‍छ भारत अभियान के लिए पुरस्‍कार प्रदान किये। - उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा- दुनिया में भारत की भूमिका शांतिप्रिय देश की। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति के चुनिंदा भाषणों के दूसरे खण्‍ड का विमोचन किया। - अमरीकी ओपन टेनिस के महिला सिंगल्‍स फाइनल में सेरेना विलियम्‍स और बियांका आंद्रेस्‍कू के बीच मुकाबला।

- चंद्रयान-2 का चन्‍द्रमा की पांचवी और अंतिम कक्षा में सफलापूर्वक प्रवेश। - वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन का आश्‍वासन - बैंकों के विलय से किसी की नौकरी नहीं जाएगी। - गृह मंत्री अमित शाह ने कश्‍मीर पर राहुल गांधी के बयानों की आलोचना की। कहा - इन टिप्‍पणियों का इस्‍तेमाल पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ कर रहा है। - सरकार ने कहा - राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर में शामिल नहीं किए गए लोगों के अधिकार अंतिम फैसला होने तक बरकरार रहेंगे। - जमैका टेस्ट पर भारत का शिकंजा, जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज देशव्यापी फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की ।राष्ट्रपति आज करेंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान - सरकार अगले तीन वर्षों में देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। - असम में विदेशी नागरिकों से संबद्ध दो सौ अधिकरण अगले महीने की पहली तारीख से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में नाम शामिल न किए जाने संबंधी शिकायतों की सुनवाई शुरू करेंगे। - जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में 50 नए डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की। - आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में कोहली शीर्ष पर, बुमराह टॉप-10 में शामिल

- उच्‍चतम न्‍यायालय का अनुच्‍छेद 370 हटाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई का फैसला। मामले की सुनवाई पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ करेगी। - जम्‍मू-कश्‍मीर के कई और इलाकों में दिन के प्रतिबंध में ढील। उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय आज से फिर खुले। - गृहमंत्री अमित शाह ने कहा--भारत को पचास खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए देश की आतंरिक सुरक्षा को मजबूत किया जाना जरूरी। - असम सरकार ने कहा कि वह राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर की अंतिम सूची में नाम ढूंढने में लोगों की मदद कर रही है। - चन्‍द्रयान-2 को चन्‍द्रमा के और नजदीक ले जाने का तीसरा प्रयास आज सुबह सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न। - विश्‍व बैडमिंटन चैम्पियन पी वी सिंधु ने कहा--खेलो इंडिया ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया।

- : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की बहरीन के सुल्‍तान हमद बिन ईसा अल खलीफा से कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता। श्री मोदी द किंग हमद आर्डर ऑफ रेनासां से सम्मानित। - : अरुण जेटली को आखिरी विदाई देने पहुंचे कई बड़े नेता, आज होगा अंतिम संस्कार। - : मन की बात में बोले पीएम- गांधी जयंती पर खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा भारत - : ब्राज़ील ने एमेज़न के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिये सेना के विमान और चालीस हज़ार सैनिक लगाये। - : बैडमिंटन में, स्विटजरलैंड में बी डब्‍ल्‍यू एफ विश्‍व चैंपिय‍नशिप के फाइनल में पी. वी. सिंधु का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से।

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने थिम्‍फू में भूटान के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने 720 मेगावाट क्षमता की मांगदेछु पनबिजली संयंत्र का उदघाटन किया। - भारत और भूटान ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और विधि क्षेत्र में दस समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। - नौ दिन का राष्‍ट्रीय जनजातीय आदि महोत्‍सव आज से लेह में शुरू हुआ। - बजरंग पूनिया और दीपा मलिक को राजीव गांधी खेलरत्‍न पुरस्‍कार और रवीन्‍द्र जडेजा तथा पूनम यादव सहित 19 खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्‍कार के लिए नामित किया गया।

- जम्‍मू-कश्‍मीर में आज ईद-उल-अज़हा का त्‍यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने सभी प्रबंध किये। - गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-अनुच्‍छेद 370 के अंतर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा समाप्‍त करने से आतंकवाद खत्‍म होगा और राज्‍य विकास के रास्‍ते पर आगे बढ़ेगा। - पाकिस्‍तान के समझौता एक्‍सप्रैस रेलगाड़ी का संचालन स्‍थगित करने के बाद, भारत ने भी इसकी सेवाएं रद्द की। - महाराष्‍ट्र, केरल और कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति में सुधार के साथ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज। - सौरभ वर्मा ने हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्‍स खिताब जीता। - विराट कोहली की सेंचुरी, भारत ने दूसरे वन-डे में वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया

- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उपराष्ट्रपति एम० वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए। - राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को हटाने की घोषणा की। -भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 35 आधार अंकों की कटौती कर इसे पांच दशमलव चार शून्‍य प्रतिशत किया। एन.ई.एफ.टी. की सुविधा चौबीस घंटे उपलब्‍ध होगी। -महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति गंभीर। सेना, नौसेना और एन.डी.आर.एफ. की टीमें राहत कार्यों में लगी। - अफगानिस्तान में, काबुल में एक कार बम विस्फोट में 14 लोग मारे गये। - पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, T-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने

- देशभर में लोगों ने संविधान के अनुच्छेद-370 हटाने और जम्‍मू कश्‍मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केन्‍द्र सरकार के प्रस्ताव का स्‍वागत किया। - जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने राज्‍य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। - सरकार जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 को विचार और पारित कराने के लिए आज लोकसभा में पेश करेगी। - उच्चतम न्यायालय अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मुद्दे पर आज से रोजाना सुनवाई शुरू करेगा। - भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीसरा तथा अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम गुयाना में खेला जाएगा।