नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमोह जंक्शन के सदानंद झा रेलवे मार्केट के समय सड़क पर इन दिनों सड़क निर्माण में लग रहे पदार्थ के बेतरतीब ढंग से गिरा दिए जाने के कारण ऊंचे ऊंचे डंप बन गए हैं जहां उसकी जरूरत नहीं थी मटेरियल गिरने के बाद उसे समतल करना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं किया गया जिसके फलस्वरुप सड़क के बाएं और से जाने वाले लोग पैदलगामी या मोटरसाइकिल सवार या छोटी-छोटी गाड़ियां टोटो जैसे अनियन्त्रित हो रहे हैं और इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए बीच सड़क पर इस प्रकार से पदार्थ गिरकर छोड़ देना ठेकेदार की लापरवाही दिख रही है समय रहते युक्त पदार्थ को हटा दिया जाना चाहिए या समतल कर देना चाहिए ताकि भीड भाड़ से भरे बाजार में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े धन्यवाद