झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से तेहरिन मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर, गुरुवार को मारवाड़ी महिला समिति के छत्रों के तत्वावधान में, रक्तदान करने वाले नायकों को एक गंभीर समारोह के साथ सम्मानित किया गया। यादव, डॉ. स्वतंत्र कुमार संकेत राजगढ़िया, अंकित राजगढ़िया, योग प्रशिक्षक चंद्रवती चंद्रवती देवी और संतोष शाह और सामाजिक कार्यकर्ता मधुमाला को अंगवस्त से सम्मानित किया गया।