मुबलधानी संवाददाता सर सतमा श्यामजी, टेंपो मिस्त्री के निवासी हरिर अंसारी के बेटे सोहेल अख्तर ने एन. ई. ई. टी. परीक्षा पास की है। सोहेल ने सात सौ बीस में से उनसठ अंक प्राप्त किए हैं। सोहेल ने डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल में दस और बरवा में बारह साल की पढ़ाई की।