सेंटर नियाल द्वारा आज 6 जनवरी, 2012 को झारखंड गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल बाघमारा बड़ा पांडेड में 60 फल देने वाले या बारहमासी पौधे लगाए गए। इस अवसर पर स्कूल के साथ श्री सुनील कुमार सिंह लायंस लक्ष्मण रावनी लायंस संतोष कुमार लायंस सतीश शशांक शरण लायंस बबलू मिश्रा लायंस राजीव रंजन लायंस ए. के. मिश्रा उपस्थित थे।