शोभा यात्रा में हजारों पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। सुभात्रा काली मंदिर से नर्मदेश्वर गई, सूरी मंदिर पहुंची और फिर काली मंदिर पहुंची। इनमें डी. आई. ए. डी. ए. के पूर्व अध्यक्ष विजय झा, संस्थान के प्रमुख सिन्नई यादव, मंदिर के प्रमुख अशोक चौधरी, सचिव समीर पाल, लाखी नारायण भट्टाचार्य, जयंत घोष, माणिक दास और अन्य प्रमुख हैं। मोहन सरकार, प्रफुल्ल घोष, अनिल घोष, सपन रॉय, निर्मल स्पुरी, अनिल बंद, संदीप तपधर, लालू चटर्जी, गौतम मंडल आदि।