झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से तेहरिन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से भारत गठबंधन के जे. एम. एम. उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में नोटर साइट पर बागमारा ब्लॉक से नमस्कर जुटाने वाली मैडम जॉन। यह रैली माधाबाजार में चुनाव कार्यालय से शुरू हुई और मछियारा, कुलतार, हथूरी, कछरा, कुम्हारदी, भारदी, चेतुलिया, मुरलीदी, छत्रुतार से होते हुए लालबा तक गई। रैली का नेतृत्व झारखंड आंदोलन के नेता दयाल महतो और अधिवक्ता निर्मल कुमार रावानी ने सुरेश सिंह समीम शेख खालिद शेख अनुज कुमार मा में किया।