झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड से रविंदर महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि "राजीव की डायरी" कार्यक्रम के अंतर्गत नारी सम्मान का मुद्दा अच्छा पहल है। हाल ही में झारखंड में स्पेन की महिला के साथ हुई घटना बहुत निंदनीय है। इस घटना ने वास्तव में न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के सम्मान को चोट पहुंचाई है। असमय बदला पर अपनी सोच नहीं बदली।पहले के लोग अनपढ़ हुआ करते थे,लेकिन महिलाओं का सम्मान करते थे। आज हमारा समाज शिक्षित है लेकिन महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानता या करना नहीं चाहता । इसके पीछे कहीं न कहीं हर हाथ में मोबाइल का होना जिम्मेवार है ।आज की पीढ़ी मोबाइल का अधिक से अधिक दुरुपयोग कर रही है । इस बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए माता - पिता को भी जागरूक होना होगा ।