झारखंड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता मदनलाल चौहान जानकारी दे रहे हैं की चुनाव आते ही चारों ओर हरियाली छा जाती है। जो काम चार साल में नहीं हो सका वह पांचवें साल जोर शोर से होना शुरू हो जाता है। दलाल समस्या ढूंढ़ने में लगे रहते हैं, साथ ही नेता समाधान ढूंढते हैं । अभी रैयतों और विस्थापितों की लड़ाई लड़ी जा रही है। जिसमें की किसी का भला नहीं होता है। यह सब बस वोट लेने का तरीका है