झारखंड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता तफ्फाजुल आजाद जानकारी दे रहे हैं की आज के युग में सूचना का माध्यम बहुत तेजी से काम कर रहा है । चाहे वह समाचार पत्र हो , पत्रिका हो , टीवी हो , यूट्यूब हो , फेसबुक हो , इंस्टाग्राम हो , वॉट्सऐप आदि। जहां एक तरफ लोग इन स्रोतों से मिली जानकारी से लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं इन्हीं माध्यमों से फर्जी जानकारी भी तेजी से फैलने लगती है और विकराल समस्या बन जाती है