लायंस क्लब बाघमारा के सौजन्य से अशर्फी हॉस्पिटल के सहयोग द्वारा भीम कनाली सचिवालय में एक दिवसीय हेल्थ चेकअप का मेगा कैंप लगाया गया, इस मेगा कैंप में 186 मरीज का जांच किया गया, जिसमें 14 लोग मधुमेह से ग्रसित पाए गए, अशर्फी अस्पताल से डॉक्टर सतीश कुमार, डॉक्टर रंभा ज़ी, तनु कुमारी, रोज मेरी, डॉक्टर बिपला मिश्रा, राकेश जी, दीपक जी, विवेक जी, संतोष चौधरी के अलावा लायंस क्लब से सुभाष चंद्र बरनवाल, एसएन रॉय, संजय बरनवाल, गोपाल अग्रवाल, डेलू महतो, राज चौहान, मुकेश राय आदि का सराहनीय योगदान रहा : धन्यवाद
